बरेली: चुनाव की वजह से रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड, एमएड समेत अन्य पाठ्यक्रमों के परीक्षा कार्यक्रम भी बदल दिया है। नए परीक्षा कार्यक्रम के तहत बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 5 अप्रैल से 9 मई, बीएलएड प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की परीक्षा 8 से 29 अप्रैल, बीपीएड की 8 अप्रैल से 4 मई, एमएड की 5 से 30 अप्रैल, बीडीएस की 5 से 15 अप्रैल, बीयूएमएस की 6 अप्रैल से 5 मई तक परीक्षा होगी। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नया परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
बीएड और एमएड के फार्म के लिए 15 सौ रुपये देना होगा विलंब शुल्क
बरेली, अमृत विचार : रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड, एमएड और बीपीएड के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 22 मार्च तक 15 सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म भर सकेंगे। महाविद्यालयों को 23 मार्च तक भरे हुए फार्म कॉलेज में जमा करने होंगे।
The Blat Hindi News & Information Website