प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को किया फोन…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की। उन्होंने कहा कि भारत और यूक्रेन के द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर व मजबूत बनाने पर विस्तार से बातचीत हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर ‘युद्धविराम’ और रूस के साथ दो साल से अधिक समय से जारी युद्ध को खत्म करने का जिक्र करते हुए लिखा, ‘शांति के सभी प्रयासों और चल रहे संघर्ष को यथाशीघ्र समाप्त करने की दिशा में भारत निरंतर समर्थन करता रहेगा।’

रूस और यूक्रेन का संघर्ष खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया
प्रधानमंंत्री ने जेलेंस्की को भरोसा दिलाया कि भारत जन-केंद्रित दृष्टिकोण से निर्देशित मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा। पीएम मोदी और जेलेंस्की की बातचीत के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने और संघर्ष का रास्ता छोड़कर आगे बढ़ने के लिए पीएम मोदी ने बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया।

Check Also

ओडिशा की जनता इस बार परिवर्तन चाह रही, बनेगी बीजेपी की सरकार : डिप्टी सीएम साव

रायपुर । ओडिशा से चुनाव प्रचार कर वापस रायपुर लौटे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज …