जौनपुर : स्कूल में इंटरवल होने पर शौच के लिए निकले कक्षा दो के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हैरान करने वाली बात तो ये है कि विद्यालय में तैनात शिक्षकों व कर्मचारियों को छात्र के बाहर निकलने की जानकारी तक नहीं हुई। मामला पंवारा थाना क्षेत्र के बामी स्थित कंपोजिट विद्यालय का है। पुलिस ने मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
यह है पूरा मामला
बामी गांव निवासी शशिकांत तिवारी (07) पुत्र मिथिलेश तिवारी कक्षा दो का छात्र था। रोजाना की तरह घर से विद्यालय के लिए निकला। विद्यालय में पहुंचकर पठन-पाठन भी किया। इंटरवल के बाद वह विद्यालय से करीब 700 मीटर दूर तालाब में पहुंच गया। बताया जा रहा है वह शौच करने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया।
लंच के बाद विद्यालय में छात्र के न दिखाई देने पर पता किया जाने लगा तो वह विद्यालय में नहीं दिखाई दिया। मासूम छात्र के जानकारी के लिए छात्र के परिजनों को सूचित किया गया किंतु वह घर पर मौजूद नहीं रहा। इसके बाद छात्र की खोजबीन की जाने लगी। इसी बीच तालाब के पास छात्र की डूबने से मौत होने की जानकारी हुई। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों समेत आसपास के लोगों में कोहराम मच गया।