ताजमहल की सुरक्षा पर चूक,नो फ्लाइंग जोन में उड़ा ड्रोन….

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल की सुरक्षा पर चूक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को यहां पर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाया गया। लोगों ने ड्रोन उड़ता देखा तो कौतूहल का विषय बन गया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया।

लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया। वीडियो वायरल हुआ तो क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई। लोग सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े करने लगे। बताते चलें कि इससे ठीक एक दिन पहले मंगलवार को विदेशी पर्यटकों ने ताज के सामने बैनर लहराया था। इससे पहले भी एक देश का झंडा लहराने का मामला सामने आ चुका है।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …