संभल। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। सात चरणों में मतदान होने हैं और चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होगा। इसी क्रम में तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में वोटिंग होगी। वहीं हिमाचल प्रदेश में सभी सीटों पर मतदान एक जून को होना है। वहीं श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान सामने आया है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि कांग्रेस के कुछ नेता कह रहे हैं ईवीएम का खेल है। अगर ईवीएम खराब है तो कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में जो सरकार बनी है कांग्रेस को इस्तीफा दे देना चाहिए। 2009 में जब कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला तब ईवीएम ठीक थी। जब तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक में सरकार बनती है ईवीएम ठीक हो जाती है और जहां भाजपा जीत जाती है वहां ईवीएम खराब हो जाती है। ये दोहरे मापदंड और दोगलापन नहीं चलेगा।
आचार्य ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है। उस पर कोई नहीं रुकना चाहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बर्बादी का कारण राहुल गांधी हैं। जब तक वह रहेंगे पार्टी का भला नहीं हो सकता। विपक्षी गठबंधन को चोरों की जमात बोलते हुए आचार्य ने कहा कि इसमें कोई भी अच्छा व्यक्ति रहना पसंद नहीं करेगा।