बिहार : बिहार में सोमवार को सुबह की शुरुआत एक बहुत बड़े हादसे की खबर से हुई। खगड़िया में हाईवे पर एक एसयूवी ने ट्रैक्टर को पीछे से ऐसी जबरदस्त टक्कर मारी कि चीख-पुकार मच गई। इस भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए। इन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है मध्य रात्रि को एसयूवी वाहन पर सवार लोग बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान पसराहा थाना क्षेत्र के विद्यानंद पेट्रोल पंप के पास सीमेंट लोड ट्रैक्टर को पीछे से एसयूवी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बारातियों से भरी गाड़ी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। पुलिस का कहना है कि करने वाले में तीन बच्चे भी शामिल हैं। इनकी पहचान की जा रही है।
Check Also
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक
कटिहार । एनआईसी सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व विभागीय कार्यों …