सुल्तानपुर – दूबेपुर विकास खण्ड आन्तर्गत यूपीएस बांसी प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला चौपाल का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अर्चना यादव ने की विद्यालय की छात्राओं ने बेटियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए नाटक का मंचन किया। छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर गीत भी प्रस्तुत कर नारी का सम्मान ,शिक्षा,समानता आदि विषयों पर अपने विचार भी व्यक्त किए ।कार्यक्रम का संचालन सोनी कुमारी किया।प्रधानाध्यापक अर्चना यादव ने संबोधित करते हुए माताओं से अनुरोध किया कि अभिभावक अपनी बेटियों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें तथा घर में पढ़ने के पूरे अवसर दें ।घरेलू कार्यों का बंटवारा बेटा एवं बेटी दोनों के मध्य बराबरी से करें; अपनी बेटियों को मजबूती से अपने पांव पर खड़े होने के लिए प्रोत्साहित करें और उनके सपनों को पूरा करने में सहयोग दें घर के अंदर बेटियों के लिए सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण का निर्माण करते हुए उनके संपूर्ण विकास में योगदान करें बेटियों को शिक्षा समानता स्वास्थ्य पोषण देखभाल आदि अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाएं।रेशमा बनो सहायक अध्यापक ने सभी महिलाओंको महिला हेल्प लाइन नम्बर नोट कराया ।रंजना चौहान ने महिला सशक्तिकरण हेतु शपथ दिलाया।कार्यक्रम में प्रशान्त पाण्डेय, विंध्यवासिनी मिश्रा, शैलजा पाण्डेय,वंदना सिंह ,शुभी सिंह,आशुतोष श्रीवास्तव सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
Check Also
कानून व्यवस्था सुधारने को मेरठ में एसएसपी ने बदले कई थानेदार
मेरठ । मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने मंगलवार की देर रात जिले के कई …