नईदिल्ली ,ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

नईदिल्ली : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। शेफील्ड शील्ड 2023-24 का फाइनल मुकाबला उनका आखिरी प्रथम श्रेणी मैच साबित होगा।इसके साथ ही उनके टेस्ट अंतरराष्ट्रीय करियर का भी अंत हो गया। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जनवरी 2021 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया से वनडे और टी-20 में खेलना जारी रखेंगे।
वेड ने संन्यास के अवसर पर कहा, मैं अपने परिवार, अपनी पत्नी जूलिया और बच्चों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने इस प्रारूप की चुनौतियों का पूरा आनंद लिया है। हालांकि, मैं वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। अपने देश के लिए टेस्ट खेलना मेरे लिए हमेशा ही सम्मान की बात रही है। मैं अपने पूरे करियर के दौरान अपनी टीम के सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं।
वेड का प्रथम श्रेणी करियर शानदार रहा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 165 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 40.81 की औसत के साथ 9,183 रन अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने 19 शतक और 54 अर्धशतक भी लगाए।इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 152 रन रहा।उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 442 कैच और 21 स्टम्पिंग की हैं। गौरतलब हो कि उन्होंने 2007 में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था।
वेड ने ऑस्ट्रेलिया की प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता शेफील्ड शील्ड के 4 खिताब जीते हैं। उन्होंने सभी चारों खिताब विक्टोरिया की टीम से खेलते हुए जीते हैं। इसमें से 2 खिताबी जीत में उन्होंने कप्तानी भी की है।वह शेफील्ड शील्ड 2023-24 में तस्मानिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और 21 मार्च से शुरू होने वाले फाइनल में खेलेंगे।वह इस फाइनल मुकाबले के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरुआती कुछ मैचों से भी बाहर रहने वाले हैं।
वेड ने 2012 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।उन्होंने एक दशक से लम्बे करियर में 36 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 29.87 की औसत के साथ 1,613 रन अपने नाम किए।इस बीच उन्होंने 117 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 5 अर्धशतक भी अपने नाम किए।वह इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित सदस्य नहीं बन पाए।

Check Also

मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला

मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …