प्रतापगढ़। तहसील सभागार में गुरूवार को बार एवं बेंच की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम प्रवीण द्विवेदी ने कहा कि वादो के निस्तारण में अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होने फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण कराए जाने में अधिवक्तओं से योगदान की अपील की। एसडीएम ने मतदाता जागरूकता अभियान में अधिवक्ताओं से सहयोग मांगा। एसडीएम न्यायिक नैंसी सिंह ने कहा कि वादकारी को सही समय पर न्याय दिलाना ही न्याय है। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी बार और बेंच के रचनात्मक सहयोग की अपील की। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर शैलेन्द्र चतुर्वेदी, लाल विनोद प्रताप सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, टीपी यादव, विकास मिश्र, लाल राजेन्द्र सिंह, कालिका प्रसाद पाण्डेय, बेनीलाल शुक्ल, घनश्याम मिश्र, संतोष पाण्डेय, कमलेश त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह, विनय शुक्ल, विपिन शुक्ल, कमाल अहमद, राजेश तिवारी, शैलेन्द्र मिश्र, आशीष तिवारी, दीपेन्द्र तिवारी, मो0 असलम सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website