प्रतापगढ़ : सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर गुरुवार से शुरू हुआ। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो0 अमित कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अमित ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के जरिए समाज सेवा का अवसर मिलता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्रो0 ब्रम्हानंद प्रताप सिंह ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला। राज्य विश्वविद्यालय के एनएसएस के पूर्व समन्वयक प्रो0 उपेंद्र कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीरज त्रिपाठी, डा0 कुलदीप सिंह, डा0 प्रणव ओझा ने भी संबोधित किया। स्वयंसेवकों ने कालेज परिसर में साफ- सफाई की। संचालन डा0 शिव प्रताप सिंह व अजय कुमार सिंह ने सभी के आभार जताया। इस अवसर पर डा0 देवेश सिंह, नीरज पांडेय, राकेश सिंह, रवि प्रकाश सिंह, बालेंदु सिंह, नन्हे लाल मौर्य, राजकुमार पटेल, प्रशांत शुक्ल, संकल्प सिंह आदि मौजूद रहे।
Check Also
रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल
The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …