भोपाल : रहवासी क्षेत्रों में लोगों की जान जोखिम में डालकर अवैध गैस री-फिलिंग का कारोबार धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। इसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। वहीं, स्थानीय थाना पुलिस भी इनकी निगरानी नहीं करती है। हालांकि, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी हर बार अवैध गैस सिलेंडर से फिथ्लंग स्टेशनों पर छापामार कार्रवाई करते हैं, लेकिन दस्तावेजों की कमी और कमजोर पड़ताल के चलते कई आरेापित बच निकलते हैं। सी वजह से अवैध रिफिलिंग करने वालों के हौंसले बुलंद हैं और वह खुलेआम यह काम कर रहे हैं। बता दें कि पिछले छह महीने मेें जिले में अवैध री-फिथ्लंग स्टेशन पकड़े जा चुके हैं। इनमें से एक तो ऐसा है, जो कार्रवाई के बाद फिर से शुरु हो जाता है। एजेंसी संचालकों की मिलीभगत से चल रहे री-फिलिंग स्टेशन : विभागीय सूत्रों के अनुसार अवैध गैस री-फिलिंग का कारेाबार एजेंसी संचालकों की मिलीभगत से संचालित किया जा रहा है। आम जनता के हक के सिलेंडर सीधे इन अवैध काम करने वालों को बेच दिए जाते हैं। जनता को गैस सिलेंडर की कमी बताकर आगे-पीछे की तारीख दी जाती है। इसके बाद भी जिला प्रशासन इन गैस एजेंसी पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है। ऐसे में इनके हौंसले बुलंद हैं और कार्रवाई का भय नहीं होने के कारण अवैध कारोबार करने वाले लोग गैस एजेंसी संचालकों के साथ मिलकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website