छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया प्रेरित 

ऊंचाहार,रायबरेली : तहसील में नगर से जुड़ी मलिन बस्ती बद्दा मियां का पुरवा गांव में गुरुवार को गवर्मेंट पी जी कालेज के छात्र छात्राओं ने पूरे गांव की सफाई करके ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया । स्वच्छता के विभिन्न फायदे बताए तो गुरुजनों ने छात्रों में सद्भाव और समभाव का महत्व समझाया । यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर के तहत आयोजित किया गया ।
 शिविर के प्रथम सत्र ने स्वयं सेवियों ने योगाभ्यास ।तत्पश्चात्त  विकास श्रीवास्तव , कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट सेक्टर,नें गाँव वालों एवं स्वयंसेवियों को डिजिटल बैंकिंग के उद्भव एवं प्रयोगों के बारें में सजग किया।फाइनेंशीयल लिटरेसी, बिजली सखी, वीपीए को सुरक्षित करने के तरीक़े,यूपीआई ट्रांजेक्शन एवं डिजिटल फ्रॉड से बचने, डिजिटल बैंकिंग का क्या फ़ायदा , ई-रूपी के उपाय बताये।प्राचार्य डॉ॰ राजेश कुमार यादव ने स्वयंसेवियों  को डिजिटल पेमेंट की सरलता से बढ़ते उपबोघतावाद पर अवलोकित किया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीक्षा शर्मा  के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने मेमोरी गेम खेल टीम स्पिरिट विकसित की। “मोरल बीयरर”टोली ने भोजन पकाकर सबको खिलाया।

Check Also

बहराइच: कार से बरामद हुआ 51 लाख रुपए

रूपईडीहा/बहराइच : पुलिस और एसएसटी टीम ने देर रात को जांच के दौरान आई 20 …