राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर प्रारंभ

लालगंज,रायबरेली :  बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शासन के निर्देशानुसार भव्य आगाज स्वयंसेवकों ने आलमपुर के शिव मंदिर से किया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा समाजसेवी भी उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों ने शिविर के पहले दिन मतदाता जागरूकता रैली निकाली जो दलित बस्ती से होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इसके पश्चात  एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने बच्चों से घर-घर जाकर वोट फॉर नेशन की अलख जगाने की अपील की । वहीं विशिष्ट अतिथि  उमेश श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह ने  कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश की युवा शक्ति को रचनात्मक दिशा प्रदान करती है जिससे समाज और राष्ट्र की सेवा हो सके। उन्होंने ग्राम वासियों को शिविर का उद्देश्य बताया। गोष्ठी में उपस्थित पूर्व एनएसएस प्रभारी अमरपाल सिंह ने स्वरचित शिव प्रार्थना सुनाई । कार्यक्रम में नव्या, मानसी  द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। आदित्य व राखी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । गोष्ठी के अंत में  कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया । गोष्टी का सफल संचालन छात्रा विधि सिंह द्वारा किया गया। गोष्ठी में कनकलता, डॉक्टर शालिनी साहू तथा अतिदेव पांडे ,सदानंद, सौरभ, सुनील, रंजन त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …