फ़िल्म चमकीला का नया सॉन्ग ‘Naram Kaalja’ हुआ रिलीज

Naram Kaalja Song Out: इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म चमकीला को रिलीज होने में 1 महीना भी नहीं बचा हैं. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं आए दिन फिल्म से जुड़े नए-नए अपडेट मेकर्स द्वारा शेयर किए जा रहे हैं. इस बीच चमकीला के मेकर्स ने आज, 14 मार्च 2024 को फिल्म का नया सॉन्ग ‘नरम कालजा’ (Naram Kaalja) रिलीज कर दिया हैं.

आपको बता दें कि फिल्म फिल्म अमर सिंह चमकीला के नए सॉन्ग नरम कालजा में गांव की कई सारी महिलाएं जश्न मनाते हुए और नाचते और गाते हुए अपने समय का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं. वहीं इस सॉन्ग में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टेज पर प्रफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को अलका याग्निक, ऋचा शर्मा, याशिका सिक्का और पूजा तिवारी ने गाया है, संगीत उस्ताद एआर रहमान ने दिया है और गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. इससे पहले हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रैक ‘इश्क मिटाए’ भी रिलीज किया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा हैं.

यह फिल्म दिवंगत पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की अनकही सच्ची कहानी बताएगा, जिन्हें ‘पंजाब का एल्विस प्रेस्ली’ कहा जाता है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ अमर की भूमिका निभाएंगे, जबकि परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत की भूमिका में नजर आएंगी. ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

फिल्म का निर्माण मोहित चौधरी, सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी, सारेगामा और विंडो सीट फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म का संगीत सारेगामा पर उपलब्ध है।

Check Also

फिल्म ‘देवा’ का पहला पोस्टर 1 जनवरी काे रिलीज हाेगा

भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘देवा’ को …