कानपुर में मौसी के घर पर युवक ने लगाई फांसी, मौके पर पुलिस 

कानपुर,ब्यूरो कानपुर जनपद में साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर मौजूद हैं।

 

 

थाना साढ़ में गुरुवार की सुबह कर्चुलीपुर निवासी श्याम बिहारी 35 वर्ष ने अपने मौसी के घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा हैं कि मृतक कुमहऊंपुर में अपने मौसी के घर पर रहता था। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं स्थानी लोगों की सूचना पर मौके पर मौजूद हैं थाना प्रभारी।

( थाना प्रभारी से संपर्क न होने की वजह से ख़बर लिखें जानें तक )

Check Also

साइबर सेल पर लॉ स्टूडेंट से मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप,

अलवर । राजस्थान के अलवर जिले में साइबर सेल के पुलिसकर्मियों पर एक लॉ स्टूडेंट …

10:35