फतेहपुर। जिले मेें भीषण सड़क हादसा देखने को मिला, जहां दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों ने जान गवाई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
ललौली थाना क्षेत्र के बांदा-टांडा मार्ग के पास खटौली गांव में दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे एक डंपर के चालक और खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं दूसरे डंपर के चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने बताया कि ओवरटेक के चक्कर में यह भीषण हादसा हुआ। इस हादसे के दौरान एक घर भी आग की चपेट में आ गया।
घर में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के बाद लगी भीषण आग से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
The Blat Hindi News & Information Website