शानदार अभिनय के लिए जाने जानेवाले अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां का गाना “वल्लाह हबीबी” दर्शको के लिए हुआ रिलीज़ ।
अक्षय कुमार सफ़ेद कपडे में शाइन करते नज़र आये ईद पर रिलीज़ होने वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है ।
अपने सिग्नेचर हाई-ऑक्टेन परफॉरमेंस के साथ अक्षय कुमार की फिल्म का यह गाना “वल्लाह हबीबी” दर्शकों को निश्चित रूप पसंद आएगा और उनकी प्लेलिस्ट में अपनी जगह बनाएगा।
फैंस के बीच इस गाने का उत्साह देखने लायक है फैंस अपने खिलाडी कुमार के लिए कमैंट्स कर रहे है “खिलाडी की एनर्जी हमेशा नेक्स्ट लेवल की होती है और ब्लॉकबस्टर है ”
‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज़ के साथ खिलाडी कुमार दर्शकों के साथ का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
एएजे फिल्म्स के सहयोग से वाशु भगनानी और पूजा इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, पृथ्वीराज सुकुमारन, मोनिका सिन्हा, अलाया एफ और रोनित रॉय अहम भूमिका में नज़र आएंगे।अली अब्बास जफ़र द्वारा निर्देशित, बड़े मियाँ छोटे मियाँ इस ईद सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।