इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मुल्तान शहर में मंगलवार को तीन मंजिला एक इमारत गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने रेस्क्यू 1122 के जिला आपातकालीन अधिकारी कलीम उल्लाह के हवाले से कहा कि यह घटना मुल्तान के मोहल्ला जवादियान में मंगलवार सुबह करीब 3.30 बजे हुई। घटना के बाद टीमों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि मलबे में फंसे 11 लोगों में से नौ की जान चली गई।
दो घायलों को निश्तार अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों में एक ही परिवार के सात सदस्य शामिल हैं।
मृतकों में से कुछ की पहचान दानिश (15), फहीम अब्बास (40), अमीर अली (12), वसीम (14), सनूबर (40), बुख्तावर अमीन (18) और कोमल (13) के रूप में हुई है।
The Blat Hindi News & Information Website