लखनऊ में मिली महिला कोविड संक्रमित…

बरेली:  बरेली निवासी महिला लखनऊ में कोविड संक्रमित मिली है। महिला की लखनऊ में शादी हुई है। वह 10 मार्च को अपने एक संबंधी के निधन में शामिल हुई थी। मृतक संबंधी स्वाइन फ्लू से ग्रसित थे। वहां से घर पर आने पर महिला को सर्दी और जुकाम की समस्या हुई तो उसने 11 मार्च को मेडिकल कॉलेज में अपनी कोविड जांच कराई जिसमें वह संक्रमित मिली है।
महिला संक्रमित आने के बाद लखनऊ आईडीएसपी ने बरेली आईडीएसपी को सूचना दी है। महिला होम आईसोलेशन में है। महिला के परिवार में पांच सदस्य हैं जिनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं है।

 

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …