महाविद्यालय के जरूरतमंद छात्रों को बांटी छात्रवृत्ति

गोपेश्वर । चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय के 15 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को कमला देवी, गौरीदत्त मित्तल पीजी कालेज सरदार शहर चुरू राजस्थान की ओर से दो-दो हजार रुपये की छात्रवृत्ति मंगलवार को वितरित की गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. केएल तलवाड ने बताया कि कमला देवी, गौरीदत्त मित्तल महिला पीजी कालेज सरदार शहर चुरु राजस्थान की ओर से छात्रवृत्ति के लिए तीस हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई थी। महाविद्यालय स्तर पर गठित छात्रवृत्ति के संयोजक डा.मदन लाल शर्मा, सदस्य डा. केआर डंगवाल, डा.हिना नौटियाल, डा. स्वाति सुंदरियाल और डा. सुशील सती ने 15 जरूरतमंद विद्यार्थियों का चयन किया। मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सोहन कुमार, संजना पटेल, रिकिता, दीपक बुटोला, आस्था चमोला, प्रियंका, अजय कुमार, पवन नेगी, आरती कंडारी, नैनसी, रजनी गौड़, निकिता, गंगा, पूजा और मयंक भंडारी को दो-दो हजार की नकद धनराशि दी गई। प्राचार्य ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष के प्रति आभार जताते हुए छात्रवृत्ति से लाभान्वित विद्यार्थियों से कहा कि वे विद्यार्थी जीवन से ही अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और निरंतर अध्ययन को अपनी सफलता का मार्ग बनायें।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …