सुलतानपुर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दूसरे चरण का मेला आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओ में इलाज, जांच, कोविड-19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा। सीएमओ ने पीएचसी धम्मौर व दूबेपुर का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की व्यवस्थाओं तथा उपचार आदि की जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० त्रिपाठी ने बताया कि 07 मार्च को जनपद में समस्त सीएचसी/पीएचसी में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 120 चिकित्सक, 685 पैरामेडिक ने योगदान दिया, जिससे 3139 लाभार्थी को लाभ प्राप्त हुआ, जिनमें 1114 पुरुष, 1704 महिला, 321 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई, 155 गोल्डन कार्ड, 523 कोविड -19 एंटीजन की जांच की गई।
The Blat Hindi News & Information Website