पहाड़ में विस्फोट होने से आठ मजदूर दबे, 4 की मौत…

महोबा:  महोबा में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। यहां पहाड़ में विस्फोट होने से आठ मजदूर दब गए। हादसे में चार की मलबे में दबकर मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम रेस्क्यू करने में जुटी। पूरा मामला कबरई थानाक्षेत्र के पहरा गांव का बताया जा रहा है।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …