पार्वती महिला पीजी कालेज में वार्षिक मेले का आयोजन

हस्त शिल्प कला से लेकर खाने के व्यंजन तक के लगे सौ स्टाल

दोहरीघाट, मऊ :  कस्बे के पार्वती महिला पीजी कालेज में आयोजित वार्षिक मेला में जहां छात्राओ ने अपने हुनर का कमाल दिखाते हुए मेले में करीब एक सौ स्टाल लगाया तथा हस्त शिल्प कला से लेकर  सौर उर्जा हेल्थ वेल्थ, सोलर सिस्टम, सेव अर्थ, ग्रीन हाउस, एसिड रेन व खाने के व्यंजन का स्टाल लगाया तथा यह संदेश भी दिया कि हर परिस्थितियो का मुकाबला करने में नारी सक्षम है। वहीं मेले का उद्धघाटन मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन विनय जायसवाल ने किया। मेले का अवलोकन करते हुए छात्राओ के स्टाल से जलेवी चाऊमीन बर्गर  फुलकी तथा नाना प्रकार के व्यंजन का स्वाद चखते हुए कहा कि लग रहा है कि हम किसी बड़े होटल का स्वाद चख रहे है वास्तव मे छात्राओ के हुनर का मै कायल हो गया हू। वहीं हस्त शिल्प कला मेले में भी छात्रो के हाथ के बुने हुए कढ़ाई की गयी तकिया बेडशीट व खिलौनो का भी अवलोकन कर खरीदारी की। वही छात्राओ के मेले में अभिभावक भी खरीदारी की तथा जमकर मेले का लुत्फ उठाया। प्रबंधक लालविहारी द्विवेदी ने छात्राओ द्वारा बनाये गये मीट्टी के बर्तन तथा रंगोली पीरामीड रैन वाटर तथा खाने के व्यंजन की तारीफ करते हुए कहा की हमारे कालेज की छात्राएं हर चुनौतियो का सामना करने के लिये दक्ष है। यह विद्यालय परिवार यहां के गुरूजनो ने जो इन्हे शिक्षा के साथ साथ गृहिणी का भी सामाजिक ज्ञान का बोध कराया है। जिसका अनुपम उदाहरण इस मेले मे दिख रहा है। निश्चित ही यह कालेज अपने को गौरान्वित महसुस कर रहा है। उन्होंने मेले में आये हुए आगन्तुको का आभार जताया। इस अवसर उमेश तिवारी विशिष्ट अतिथि कुशीनगर डायट के वाइस प्रबंधक लाल बिहारी द्विवेदी, इसरावती द्विवेदी, डॉ विपिन बिहारी द्विवेदी, रंजना द्विवेदी, श्याम रंजन द्विवेदी, अनिरुद्ध द्विवेदी, सुनील तिवारी, विवेक तिवारी, रामाधीन पांडेय, समेत आदि लोग रहे।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …