हरियाणा के रेवाड़ी में देर रात एक भीषण सड़क हादसा ,6 लोगों की मौत, 6 घायल…

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। वहीं छह लोग घायल हुए हैं। बता दें हादसे का शिकार हुए सभी लोग खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे। सभी मृतक गाजियाबाद के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव खरखड़ा के पास एक गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया था। गाड़ी में सवार लोग स्टेपनी बदल रहे थे, इसी दौरान एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में चार महिला और दो पुरुष शामिल हैं।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …