18 वर्ष तक बालिकाओं को मिले मुफ्त शिक्षा: शंकर
चित्रकूट : 18 वर्ष की उम्र तक निशुल्क शिक्षा एवं अनिवार्य शिक्षा से 2030 तक बाल विवाह समाप्त हो सकता है। जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति के सचिव शंकर दयाल ने बताया कि राजनीतिक दलों से इसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का आग्रह किया है। अंतरराष्ट्रीय महिला पखवाड़े पर जारी भारत में लड़कियों के लिए विवाह की आयु बढ़ाने में शिक्षा के संबंध और भूमिका की खोज नामक शोध पत्रिका हिस्सा है। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान जो 160 गैर सरकारी संगठनों का गठबंधन है रिपोर्ट में पाया गया है कि भारत 2030 तक बाल विवाह को समाप्त करने और इस अपराध को समाप्त करने के लिए अंतिम बिंदु तक पहुंचाने की राह पर है। अगर मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा वास्तविकता बन जाती है तो इसे और गति और दिशा मिल सकती है।
The Blat Hindi News & Information Website