कोलकाता : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा राजनीतिक दलों में गठबंधन होने भी शुरू हो गए है। बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदावों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसी कड़ी में अब तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है। पार्टी अध्यक्ष और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 42 संसदीय क्षेत्रों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करेंगी।
जानकारी के मुताबिक रविवार को राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ‘जन गर्जन सभाÓ के दौरान सीएम ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगी। साथ ही सीएम जनसभा को संबोधित भी करेंगी और अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगी। इससे साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी का गठबंधन पर बात नहीं बन सकी है, जिसके बाद अब टीएमसी अकेले चुनावी मैदान में उतरने जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website