बिजली के खम्भों की कमी से जूझ रहा विभाग, बांस बल्ली के सहारे दिए जा रहे हैं कनेक्शन

नियम को ताक पर रखकर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं कनेक्शन
संविदा कर्मी एवं अवर अभियंता की मिली भगत से नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां
रायबरेली। बिजली विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी ही ही नियमों को ताक पर रखकर कनेक्शन बांट रहे हैं जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक बांस बल्ली के सहारे कनेक्शन चल रहे हैं। जबकि कई बार अनेको घटनाएं घटने के बाद भी विभाग चेत नहीं रहा है।
बिजली विभाग उपभोक्ताओं को जो बिजली कनेक्शन दे रहा है उसमें नियम है कि उपभोक्ता के घर से पोल की दूरी 40 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए लेकिन मानक को दरकिनार कर 200- 200 मीटर की दूरी तक कनेक्शन बांट दिए गए जो बांस बल्ली के सहारे उपभोक्ता ले जाने को मजबूर है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कई कनेक्शन देखने को मिल जायेंगे। लेकिन विभाग के अधिकारी जानकर केवल काम चालाऊ नीति पर काम करके धन उगाही में मस्त हैं। उपकेन्द्र जगतपुर ,ऊंचाहार, ऊंचाहार तहसील, जमुनापुर, गदागंज सहित कई उपकेद्रों में ऐसे ही कनेक्शन चल रहे हैं।

Check Also

बिजली का तार टूटकर मकान पर गिरा, मां-बेटी की मौत

काेटा । रामगंजमंडी के देवली गांव में बारिश के कारण बिजली का तार टूटकर मकान …