मेरठ: घड़ियाल के 75 बच्चे गंगा नदी में छोड़े गए…

मेरठ। घड़ियाल के 75 बच्चों को शनिवार को मेरठ के मखदूमपुर घाट से गंगा नदी में छोड़ा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने बताया कि घड़ियाल के इन बच्चों को घड़ियाल पुनर्वास केंद्र कुकरैल लखनऊ से लाया गया था।

 17 नर और 58 मादाएं शामिल
उन्होंने बताया कि घड़ियाल की लुप्त होती प्रजाति को बचाने के लिए विश्व प्रकृति निधि भारत एवं वन विभाग के तत्वावधान में संयुक्त रूप से एक योजना संचालित की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, सभी घड़ियालों का जन्म 2021 में हुआ और इनकी उम्र लगभग तीन साल है। उन्होंने बताया कि 58 मादा और 17 नर घड़ियाल नदी में छोड़े गए हैं। इनकी लंबाई 120 से 137 सेंटीमीटर व वजन 5.4 से 6.2 किलोग्राम तक है।

20 दिनों तक गंगा में होगी निगरानी
डीएफओ रजेश कुमार ने बताया कि घड़ियालों के शावकों को छोड़ने के बाद अब उनकी अगले 20 दिनों तक मोटरबोट द्वारा 20 किमी. के दायरे में विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी। शनिवार को भी 35 किमी की रेंज में 21 घड़ियाल टापुओं पर धूप सेंकते दिखाई दिए। जिनमें 12 व्यस्क मादाएं थी

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …