Anupriya Patel: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। इससे पहले उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी।
जानकारी के अनुसार, अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। गृह मंत्रालय ने उनको दी गई Y कैटेगरी की सुरक्षा को बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दी है। Z श्रेणी में 22 कर्मी होते हैं। इसमें चार से छह एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं।
दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों की तरफ से यह सुरक्षा दी जाती है। Z+ के बाद सबसे Z सुरक्षा का नाम सुरक्षित सिक्योरिटी में आता है। सुरक्षा बढ़ाने का फैसला गृह मंत्रालय की ओर से लिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website