समाज को  सशक्त बनाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

 प्रयागराज। : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्व आयुर्वेद मिशन द्वारा न्याय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, समाज सेवा, शिक्षा एवं खेल  में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य कर रही 6 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया।
विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष प्रोफेसर जी एस तोमर ने बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने  के मकसद से महिला दिवस मनाया जाता है। आज एक ऐसी दुनिया की आवश्यकता है जहाँ हर महिला को बराबर का हक और सम्मान मिले। इस अवसर पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद की न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की राजनीति शास्त्र की पूर्व प्रोफेसर कृष्णा गुप्ता, जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज कानपुर की वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा सीमा द्विवेदी, वाराणसी से अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा एवं पूर्व अधिकारी मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डा शांति चौधरी को नारी शक्ति सम्मान से अलंकृत किया गया।
ये सभी महिलाये समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …