ओमप्रकाश राजभर,बोले -गरीबों पर जुर्म करने वालों के लिए हूं मैं ‘गब्बर’

उत्तर प्रदेश: प्रदेश सरकार में काफी इंतजार के बाद मंत्री बने ओमप्रकाश राजभर अपने गब्बर वाले बयान को लेकर चर्चा में हैं। उनकी गमछा और गब्बर वाले बयान को लेकर किरकिरी शुरू हो गई है। लोगों में तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

इस पर ओमप्रकाश राजभर से सवाल पूछा गया तो वह भड़क उठे। उन्होंने साफ कहा कि समाजवादी पार्टी के एजेंट होकर सवाल न पूछिए। बाद में कहा कि हम कमजोर और वंचितों की लड़ाई लड़ते हैं। उनकी लड़ाई में गब्बर बनकर उनके साथ खड़े हैं। मैंने मंत्री पद की शपथ ली है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जो ध्येय है वही मेरा भी है।

राजभर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में गरीबों पर जुर्म करके गुंडागर्दी का साम्राज्य स्थापित किया गया था। उन लोगों के लिए मेरा संदेश है कि अगर गरीबों पर आंख दिखाएंगे तो मैं गब्बर बनकर खड़ा रहूंगा। राज्यसभा चुनाव के पहले भी मैंने कहा था कि खेला होगा और हुआ। आगे भी खेला होने वाला है।

Check Also

मुरादाबाद: छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास

मुरादाबाद:  गांव के युवक की छेड़छाड़ और अश्लीलता से परेशान होकर छात्रा ने खुदकुशी करने …