भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य में ‘आर्टिकल 370’ फिल्म को कर मुक्त किए जाने की घोषणा की है। डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ”प्रदेश के नागरिक ‘आर्टिकल 370’ की कड़वी हकीकत को जान सकें, इसके लिए हमनें फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से ‘आर्टिकल 370’ के कलंक को हटा कर जम्मू-कश्मीर में विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खोले हैं। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर की पहले और अब की परिस्थितियों को करीब से समझने का अवसर देती है।” मुख्यमंत्री ने नागरिकों से ये फिल्म देखने की अपील भी की है।
The Blat Hindi News & Information Website