The Blat News/ Rishabh Tiwari: कानपुर जनपद में इस समय पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कई ऑपरेशन चला रखें हैं। जिसके बावजूद अपराधी हैं कि पुलिस को लाचार समझते हुए उसका पूरा फ़ायदा उठा रहें हैं।
देखिए वीडियो किस प्रकार बेखौफ हैं अपराधी ..,👇
शुक्रवार की सुबह जनपद के नजीराबाद थाना क्षेत्र में बेखौफ लुटेरों ने एक महिला की चेन लूट ली। जिसका वीडियो वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया। वहीं पीड़ित महिला अनिता तिवारी पत्नी अशोक निवासी आर के नगर ने बताया कि वह किसी काम से ओंकारेश्वर स्कूल की ओर से जा रही थी। जहां पर मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन लूट ली।वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए। घटना का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। वहीं पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी है।
थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।