कोरोना पॉजिटिव हुए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा…

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि उनकी कोविड जांच रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’ आई है।

उन्होंने लिखा, ‘‘स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’’ शर्मा के अनुसार, ‘‘मैं स्व-पृथकवास में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।’’

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …