बरेली: टनकपुर-देहरादून के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नौ मार्च से शुरू कर दिया जाएगा। यह ट्रेन टनकपुर से चलकर बरेली होते हुए देहरादून जाएगी। ट्रेन प्रत्येक शनिवार को टनकपुर से चलकर रात 10:33 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंचेगी।
हाल ही में इस ट्रेन की घोषणा की गई थी। मंगलवार को ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया। 15020 साप्ताहिक ट्रेन का संचालन प्रत्येक शनिवार को टनकपुर से शाम 19:40 बजे किया जाएगा। बनबसा, खटीमा, पीलीभीत होते हुए यह ट्रेन रात 21:28 बजे भोजीपुरा आएगी। 22:13 बजे बरेली सिटी ओर 22:33 बजे बरेली जंक्शन आएगी। ट्रेन 7:35 बजे देहरादून पहुंचेगी।
वापसी में 15019 साप्ताहिक ट्रेन रविवार को 15:15 बजे देहरादून से चलकर रात 00:55 बरेली जंक्शन आएगी। बरेली सिटी 1:10 बजे, भोजीपुरा 1:45 बजे, पीलीभीत 2:30 बजे होते हुए तड़के चार बजे टनकपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से बरेली से देहरादून जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
बरेली होकर नहीं गुजरेगी लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस
लालकुआं से अमृतसर जाने के लिए शुरू हुई एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ बरेली के लोगों को नहीं मिला। मंगलवार से यह साप्ताहिक ट्रेन शुरू हो गई लेकिन ट्रेन लालकुआं से मुरादाबाद होते हुए अमृतसर जाएगी। ऐसे में इस नई ट्रेन का लाभ बरेली के लोगों को नहीं मिलेगा। बरेली से अमृतसर जाने के लिए जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, अकला तख्त एक्सप्रेस, गरीब रथ, शहीद एक्सप्रेस आदि ट्रेनें हैं।
The Blat Hindi News & Information Website