नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने यह शुभकामना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है। मंगलवार सुबह पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की बधाई हो।”
पीएम मोदी का यह बधाई संदेश ऐसे वक्त पर आया है जब एक दिन पहले सोमवार को 72 साल के शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ ली। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ‘ऐवान-ए-सद्र’(राष्ट्रपति भवन) में हुए समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।