फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद जिले में बरात से लौटते समय शाहजहांपुर थाने के नौगवां मुबारकपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की मंगलवार सुबह करीब तीन बजे आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सुबह करीब पांच बजे लोहिया अस्पताल लाया गया।
यहां कलान के लक्ष्मणपुर निवासी रामदीन (72), भउआ नगला निवासी रजनीश (25) को मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के दौरान घायल कलान के ही गांव अब्दुल्लानगर निवासी नेता (40) को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में तीन मौतों से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घायल अब्दुल्लानगर के रवित कुमार (24), प्रेमपाल (45), शीलचंद्र (45) और लक्ष्मणपुर के रमेश का इलाज शुरू किया गया। हालत गंभीर होने पर प्रेमपाल व शीलचंद्र को रैफर कर दिया गया। कलान थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंच गईं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
The Blat Hindi News & Information Website