नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. उन्होंने सोमवार (4 मार्च, 2024) को पीएम मोदी की नीयत पर सवाल उठा दिया. सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि पीएम मोदी की रोजगार देने की नीयत ही नहीं है. नए पद निकालना तो दूर की बात है, वह केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मार कर बैठे हुए हैं.
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद के पोस्ट में कहा गया, “देश के युवाओं 1 बात नोट कर लो! नरेंद्र मोदी की नीयत ही रोजगार देने की नहीं है. नए पद निकालना तो दूर वह केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मार कर बैठे हैं. अगर संसद में पेश किए गए केंद्र सरकार के आंकड़ों को ही मानें तो 78 विभागों में 9 लाख 64 हजार पद खाली हैं.”
झूठी गारंटियों का झोला’ लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री- राहुल गांधी
राहुल गांधी की ओर से इसी पोस्ट में आगे पूछा गया- क्या केंद्र सरकार के पास इस बात का जवाब है कि 15 प्रमुख विभागों में 30% से अधिक पद खाली क्यों हैं? ‘झूठी गारंटियों का झोला’ लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री के ही कार्यालय में बड़ी संख्या में अति महत्वपूर्ण पद खाली क्यों हैं? स्थाई नौकरी देने को बोझ मानने वाली भाजपा सरकार लगातार संविदा व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है, जहां न सुरक्षा है और न सम्मान है.
I.N.D.I.A. का है संकल्प- युवाओं के लिए खुलें नौकरी के बंद दरवाजे
कांग्रेस के युवा नेता के मुताबिक, “खाली पड़े पद देश के युवाओं का हक हैं और हमने इन्हें भरने के लिए ठोस प्लान तैयार किया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) का संकल्प है कि हम युवाओं के लिए नौकरी के बंद दरवाजे खोल देंगे. बेरोजगारी के अंधेरे को चीर कर युवाओं के भाग्य का सूर्योदय होने वाला है.”