हमीरपुर : हमीरपुर जिले में मझगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में परिजनों के द्वारा डांस प्रतियोगिता में भाग लेने से मना करना इतना नागवार गुजरा कि दो सगी बहनों समेत तीन किशोरियां स्कूल जाने के बाद गायब हो गईं। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
थाना मझगवां क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी तीन बालिका (दो कक्षा छह और एक कक्षा आठ की छात्रा है) शुक्रवार को स्कूल में पढ़ने गई थीं। इसके बाद वह घर लौट कर नहीं आईं। इसको लेकर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। थाना मझगवां थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात के मुकदमा विरुद्ध पंजीकृत कर टीमें गठित कर विभिन्न माध्यमों से तलाश की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website