मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के जिगना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि आज सुबह कसगना गांव के सिवान में एक युवक का शव बरामद किया गया।
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है। मृतक की शिनाख्त कसधना गांव निवासी सुरेश बिंद के पुत्र आशीष कुमार बिंद के रूप में हुई है। हत्या का कारण अज्ञात है। आशीष बीती रात अपने एक रिश्तेदार के साथ निकला था। सुबह उसका शव मिला है।
उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई है। शीघ्र ही अपराधी गिफ्त में होगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। इससे एक सप्ताह पहले इसी क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद किया गया था, जिसका खुलासा पुलिस ने दो दिन पहले किया है।
The Blat Hindi News & Information Website