गाजियाबाद । भाजपा के नमामि गंगे प्रकोष्ठ की पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय बैठक गुरुवार को यहां के नेहरू नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीकृष्ण दीक्षित ने कहा कि सिर्फ गंगा की सफाई ही नहीं बल्कि नमामि गंगे के तहत समाज के अन्य कार्यों की जिम्मेदारी भी हम सबकी है।
क्षेत्रीय संयोजक धीर सिंह से कहा कि कार्यकर्ता अब लोकसभा चुनाव में जुट जाएं। घर-घर गांव-गांव जाकर संपर्क अभियान चलाएं, लोकसभा चुनाव के लिए खुद कमर कस लें। जिला संयोजक रजनीश बंसल ने कहा कि संगठन के कार्यों के साथ ही अब चुनावों को ध्यान में रखकर भी कार्य करने होंगे।
जल संचय के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही साफ सफाई के प्रति जागरूक करने का काम भी करना होगा। इस अभियान को चलाते हुए ये सुनिश्चित करना होगा की किसी भी पात्र व्यक्ति का वोट बनने से छूट न जाए। लोकसभा चुनाव में इस बार 400 पार करके एक बार फिर से मोदी सरकार बनानी है।
The Blat Hindi News & Information Website