सीएम योगी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की सभी प्रदेश वासियों को दी बधाई…

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की सभी प्रदेश वासियों को बधाई दी है। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की प्रदेश वासियों एवं सभी विज्ञान प्रेमियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आइए, सभ्यताओं के विकास एवं मनुष्य कल्याण हेतु हम सभी विज्ञान के सार्थक उपयोग का संकल्प लें।

‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ की प्रदेश वासियों एवं सभी विज्ञान प्रेमियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!

आइए, सभ्यताओं के विकास एवं मनुष्य कल्याण हेतु हम सभी विज्ञान के सार्थक उपयोग का संकल्प लें।
गौरतलब है कि महान भौतिकी वैज्ञानिक सर सीवी रमन द्वारा खोजे गए रमन इफेक्ट के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में स्कूल-कॉलेजों में कई तरह के आयोजन किये गए हैं। प्लॅनिटोरियम में भी खगोलीय घटनाओं के बारे में विशेषज्ञ बच्चों को अवगत कराएँगे। इसके अलावा कई स्कूलों में विज्ञान विषय को लेकर कई तरह की प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया जा रहा है।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …