ईगल आई अकादमी के निशानेबाजों ने जीते 26 पदक

17 स्वर्ण, पांच रजत एवं चार कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया
प्रयागराज : अयोध्या में 11 से 13 फरवरी तक आयोजित फर्स्ट ऐम 10 एक्स अयोध्या शूटिंग चैंपियनशिप में ईगल आई शूटिंग अकादमी प्रयागराज के निशानेबाजी ने 17 स्वर्ण, 05 रजत एवं 04 कांस्य सहित 26 पदक जीतकर प्रयागराज का गौरव बढ़ाया।
अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल और राइफल कोच फरीद सिहीकी ने बताया कि चैंपियनशिप में इंडियन शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ग के ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन’ में अकादमी के किशन ने द्वितीय, नेशनल रूल राइफल (एनआर राइफल) में अश्वनी मौर्य ने प्रथम, इसी वर्ग में आयुष ने  द्वितीय और पिस्टल वर्ग मे रवि कश्यप ने द्वितीय स्थान प्रात किया।
चैंपियनशिप में पदक जीतने वालों निशानेबाजों के नाम इस प्रकार हैं। स्वर्ण पदक-सार्थक सोमवंशी (03), किशन कुमार व अविनाश चौहान (02-02) और मृदुल खरे, रणवीर रावत, सिद्वार्थ, आशुतोष मिश्रा, आयुष, अश्वनी मौर्य, दर्श पाण्डेय, रवि कश्यप, आर्यन पाण्डेय और दिलीप कुमार ने (01-01) पदक जीता।
रजत पदक-अश्वनी मौर्या (02), रवि कश्यप, आशुतोष मिश्र और प्रत्येय महरोत्रा ने (01-01) पदक जीता।
कांस्य पदक-आयुष, दर्श पाण्डेय, संजीव पाण्डेय और दिलीप कुमार ने (01-01) पदक जीता।

Check Also

एक्शनएड ने किशोरियों संग मनाई बाबा साहेब की जयंती

 प्रयागराज : प्रयागराज बहादुरपुर ब्लॉक के वारी ग्राम के पंचायत भवन सभागार मे एक्शनएड एसोसिएशन …