नगर निगम प्रयागराज और गंगा टास्क फोर्स क संयुक्त अभियान
प्रयागराज : आज वीआईपी घाट पर नगर निगम प्रयागराज और गंगा टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में बृहद सफाई अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के आई सी ई प्रमुख कृष्ण कुमार मौर्य ने कहा की
गंगा हमारी जीवनरेखा है और माघ मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत इसलिए माघ मेला में आए सभी जनमानस की जिम्मेदारी है की स्वच्छता बनी रहे।
इस अभियान के दौरान प्लॉग रन करके 10 किलो प्लास्टिक इकट्ठा किया गया और उसे कचरा गाड़ी को देकर एमआरएफ रीसाइकिल के प्लांट भेजा गया। रिवर स्कीमर के साथ मिलकर से 15kg गीला कचरा इकठ्ठा किया जिसे खाद बनाने के बसवार प्लांट नैनी भेजा गया। महाराष्ट्र और बंगाल से आए श्रद्धालुओं से सफाई को लेकर जागरूक किया गया। वीआईपी घाट से संगम नोज तक लगी नाविकों से लाइफ जैकेट की उपयोगता और महत्व पर चर्चा की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए जागरूक किया गया। गंगा में स्नान के बाद माला फूल डालने वाली को रोका गया और उसे पूजा सामग्री बने जोन में रखा गया। मेले में लगे सफाई मित्र के प्रति श्रद्धालु के व्यवहार परिवर्तन की बात भी गई। सभी को गंगा को स्वच्छ रहने की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान नगर निगम प्रयागराज से जोनल अधिकारी संजय ममगाई, गंगा टास्क फोर्स से सूबेदार संतोष सिंह , मिराज खान और अन्य जवानों के साथ साथ
सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस से राहुल नागर, आशिक कुमार पटेल, कृष्ण कुमार मौर्य इत्यादि मौजूद रहे।