प्रयागराज : राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय प्रयागराज में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना डिग्री शक्ति के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण वितरण का कार्यक्रम महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मेयर गणेश केसरवानी को आमंत्रित किया गया। दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी। अतिथि का स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर रंजना त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्रम द्वारा किया। महाविद्यालय की डीआईजीआई शक्ति योजना की नोडल ऑफिसर डॉक्टर नीलिमा सिंह, ने योजना का विवरण प्रस्तुत कर सभी को इस विषय से अवगत कराया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया।
छात्रों को स्मार्टफोन मिलने के पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की नीति सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास है। सत्ता परिवर्तन के साथ ही आम आदमी के जीवन में भी परिवर्तन आया है। वर्तमान सरकार ने नारी शक्ति वंदन को जागृत कर नारी सशक्तिकरण को मजबूत किया है। जो देश के बुनियादी लोग हैं उन्हें कर्तव्य बोध से जोड़ने का कार्य सरकार रही है। प्रतियोगिता के इस दौर में संसाधन के बिना हमारे देश का युवा पिछड न जाये, इसलिए हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने स्मार्टफोन वितरण की योजना का प्रारंभ किया है। यह स्मार्टफोन जिम्मेदारी के रूप में युवाओं को वितरित किया जा रहा है, जिसका उचित प्रयोग एक सफल नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकें। महापौर ने कन्या सदन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुये नारी सशक्तिकरण की बात की। महापौर ने स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ते हुए घर-घर रंगोली बनाने का भी संदेश छात्राओं को दिया।
मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीलिमा सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या प्रोफेसर रंजना त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉक्टर कौमुदी श्रीवास्तव , डॉ सुधा जायसवाल, डॉक्टर नमिता यादव एवं सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रही।