पुरस्कृत हुई मेधावी छात्राएं, प्रस्तुत हुए रंगारंग कार्यक्रम

जगत तारन गर्ल्स डिग्री कालेज में उत्साह पूर्वक मनाया गया वार्षिकोत्सव
प्रयागराज :  जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज वार्षिकोत्सव वासंतिका का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रो. संजय सक्सेना, डीन, फैकेल्टी ऑफ़ आर्ट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के मैनेजर प्रो0 असीम मुखर्जी, जगत तारन एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आशिमा घोष ने अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत करते हुए महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की।
इस अवसर पर प्रो. संजय सक्सेना ने अपने सम्बोधन में कहा कि जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज कि स्थापना उस समय हुई जब लोग लड़कियों को शिक्षा के लिए बाहर नहीं भेजना चाहते थे, तब से लेकर अब तक यह कॉलेज लगातार स्त्री शिक्षा के उन्नयन में लगा है और मुझको पूरा विश्वास है कि इसका भविष्य आगे भी उज्जवल है।
सम्बोधन के बाद महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा ’अर्धनारीश्वर बैले’ की मनमोहक प्रस्तुति की गई। प्रो. असीम मुखर्जी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय निरंतर नई उपलब्धियों को प्राप्त कर रहा है, मुझको पूरा विश्वास है कि हमारा महाविद्यालय इस बार नैक का ए+++ रैंक प्राप्त करेगा।
 कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय में बी.ए., बी. कॉम. एवं एम.ए. में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं खेलकूद में अग्रिम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार एवं पदक प्रदान किए गए।
तत्पश्चात प्रदीप मुखर्जी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय  शिक्षा, खेल-कूद, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर महाविद्यालय में महाविद्यालय के मैनेजर प्रो0 असीम मुखर्जी, जगत तारन एजुकेशन सोसायटी के अन्य सम्मानित सदस्य, महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष डॉ. नीलमकान्त के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Check Also

आजमगढ़ के एक परीक्षा केंद्र की डीएलएड परीक्षा निरस्त

प्रयागराज । जनपद आजमगढ़ स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल पाये जाने पर उक्त …