दंगल के आखिरी दिन अखिलेश जालौन को जोगिंदर झांसी ने पटका

 दो दर्जन पहलवानों के मध्य हुई रोमांचक कुश्तियां

सुुमेरपुुर-हमीरपुुर : सुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहाल में बसंत पंचमी के अवसर पर छोटी बाजार के संस्थापक स्वर्गीय रामेश्वर उर्फ झूरी मिश्र की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय दंगल का समापन गुरुवार को हो गया। आखिरी दिन दो दर्जन पहलवानों के मध्य रोमांचक कुश्तियां संपन्न हुई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी पर दो दिन का विशाल दंगल आयोजित किया गया। दंगल के आखिरी दिन दो दर्जन पहलवानों के मध्य जोरदार मुकाबले हुए। इनमें अखिलेश जालौन को जोगेंद्र झांसी ने जोरदार पटखनी दी। योगेश कानपुर ने भूरा इटावा को हराया। मेघराज मसगांव ने महेंद्र सीढी इटारा को हराया। आकाश एटा को भूरा नजरपुर ने पटखनी दी। भूटिया अलीगढ़ को आकाश नजरपुर ने हराया। फरमान अलीगढ़ एवं रवि हाथरस का मुकाबला बराबरी पर छूट गया। इसी तरह धर्मेश मसगांव, उपेंद्र बड़ागांव की कुश्ती बराबरी पर छूट गई। अभिषेक पंधरी, गोपाल सिंह तिलसरस, गोविंद खरौंज, किशनपाल औरैया की कुश्तियां बराबरी पर संपन्न हुई। सबसे रोचक कुश्ती सचिन एटा एवं शनि खन्ना पंजाब के मध्य हुई। 20 मिनट की कुश्ती में बाद में शनि खन्ना ने चोट लग जाने के कारण लड़ने से इनकार कर दिया। इस मौके पर दंगल के आयोजक जयप्रकाश उर्फ बब्बू दीक्षित, विहिप के जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडे, डाक्टर इमामुद्दीन, सूर्यपाल सिंह, कैलाश द्विवेदी, कुंजबिहारी पांडे, पंकज तिवारी, डाक्टर नरेश शर्मा, श्यामबाबू पांडे आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …