मथुरा में कार की ट्रक से टककर, एक की मौत


मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार की सुबह नोएडा से आगरा जा रही एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह नौहझील क्षेत्र में उस समय हुआ जब मेरठ के बहरामपुर खास निवासी पंकज शर्मा की कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में शर्मा (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक कालू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस-वे कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …