बरेली से दिल्ली के लिए जल्द एक और शुरू होगी फ्लाइट…

बरेली: बरेली से दिल्ली के लिए जल्द एक और फ्लाइट शुरू होगी। इंडिगो एयरलाइन्स ने सर्वे के बाद 78 सीटर एयरक्राफ्ट उड़ाने की तैयारी की है, हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है। उम्मीद है कि होली से पहले उड़ान शुरू हो जाएगी।
उड़ान के संबंध में बरेली एयरपोर्ट पर तैनात एयरलाइंस के अफसरों के पास सूचना आ चुकी है लेकिन प्रतिनिधि अभी जानकारी नहीं दे रहे हैं। अभी दिल्ली के लिए बरेली से एलांइस एयर का 48 सीटर एयरक्राफ्ट तीन दिन ही उड़ान भर रहा है।

मार्च तक फिर शुरू हो सकती है जयपुर फ्लाइट
इंडिगो की बरेली-जयपुर उड़ान मार्च तक शुरू हो सकती है। इंडिगो एयरलाइंस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सर्दी शुरू हाेने के बाद दिसंबर से बरेली-जयपुर फ्लाइट का संचालन बंद चल रहा है, जबकि जयपुर के लिए बड़ी संख्या में एयर ट्रैफिक है। अभी यात्रियों को दिल्ली से जयपुर के लिए फ्लाइट पकड़नी पड़ रही है।

लखनऊ उड़ान का नहीं दूर दूर तक नंबर
बरेली-लखनऊ उड़ान का दूर-दूर तक नंबर नहीं आ रहा है। एलाइंस एयर और अन्य कंपनियों के पास एयरक्राफ्ट की कमी बनी हुई है।

इंडिगो की बरेली से दिल्ली फ्लाइट शुरू करने की योजना है। इस संबंध में एयरलाइंस से चर्चा भी हुई लेकिन फ्लाइट शुरू करने के संबंध में अभी ऑफिशियल मेसेज नहीं मिला है।

Check Also

सितंबर माह से मुरादाबाद-गाजियाबाद रूट पर चलेंगी सात ई-बसें

मुरादाबाद । आगामी सितम्बर माह से गाजियाबाद से मुरादाबाद और मुरादाबाद से गाजियाबाद के लिए …