भोपाल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मध्यप्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे यहां ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में आयोजित पार्टी बैठकों में शामिल होंगे और लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर तीन बजे खजुराहो में आमसभा और लोकसभा के बूथ समिति सम्मेलन में शामिल होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। अमित शाह शाम 6:00 बजे भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे और तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website